महाभारत आदि पर्व अध्याय 124 श्लोक 1-14
चतुर्विंशत्यधिकशततम (124) अध्याय: आदि पर्व (सम्भाव पर्व)
राजा पाण्डुय की मृत्युो और माद्री का उनके साथ चितारोहण वैशम्पाणयनजी कहते हैं- जनमेजय ! उस महान् वन में रमणीय पर्वत-शिखर पर महाराज पाण्डुग उन पांचों दर्शनीय पुत्रों को देखते हुए अपने बाहुबल के सहारे प्रसन्नता पूर्वक निवास करने लगे । एक दिन की बात है, बुद्धिमान् अर्जुन का चौदहवां वर्ष पूरा हुआ था। उनकी जन्मस-तिथी को उत्तराफाल्गु१नी नक्षत्र में ब्राह्मण लोगों ने स्वजस्तिवाचन प्रारम्भआ किया। उस समय कुन्तीक देवी को महाराज पाण्डुी की देख-भाल का ध्यासन न रहा। वे ब्राह्मणों को भोजन कराने में लग गयीं। पुरोहित के साथ स्वसयं ही उनको रसोई परोसने लगीं। इसी समय काम मोहित पाण्डुन माद्री को बुलाकर अपने साथ ले गये। उस समय चैत्र और वैशाख के महीनों की संधि का समय था, समूचा वन भांति-भांति के सुन्दनर पुष्पोंस से अलंकृत हो अपनी अनुपम शोभा से समस्ता प्राणियों को मोहित कर रहा था, राजा पाण्डुन अपनी छोटी रानी के साथ वन में विचरने लगे । पलाश, तिलक, आम, चम्पाक, पारिभद्रक तथा और भी बहुत-से वृक्ष-फूलों की समद्धि से भरे हुए थे। जो उस वन की शोभा बढ़ा रहे थे। नाना प्रकार के जलाशयों तथा कमलों से सुशोभित उस वन की मनोहर छटा देखकर राजा पाण्डुे के मन में काम का संचार हो गया । वे मन में हर्षोल्लातस भरकर देवता की भांति वहां विचर रहे थे। उस समय माद्री सुन्दंर वस्त्र पहिने अकेली उनके पीछे-पीछे जा रही थी । वह युवावस्थाह से युक्त थी और उसके शरीर पर झीनी-झीनी साड़ी सुशोभित थी। उसकी ओर देखते ही पाण्डुज के मन में कामना की आग जल उठी, मानो घने वन में दावाग्नि प्रज्वहलित हो उठी हो । एकान्तड प्रदेश में कमल नयनी माद्री को अकेली देखकर राजा काम का वेग रोक न सके, वे पूर्णत: कामदेव के अधीन हो गये थे । अत: एकान्तम में मिली हुई माद्री को महाराज पाण्डुग ने बलपूर्वक पकड़ लिया। देवी माद्री राजा की पकड़ से छूटने के लिये यथाशक्ति चेष्टा करती हुई उन्हें बार-बार रोक रही थी । परंतु उनके मन पर तो कामना का वेग सवार था; अत: उन्हों ने मृग रूपधारी मुनि से प्राप्त शाप का विचार नहीं किया। कुरुनन्दमन जनमेजय ! वे काम के वश में हो गये थे, इसीलिये प्रारब्धे से प्रेरित हो शाप के भय की अवहेलना करके स्व यं ही अपने जीवन का अन्ता करने के लिये बलपूर्वक मैथुन करने की इच्छा रखकर माद्री से लिपट गये । साक्षात् काल ने कामात्मात पाण्डुप की बुद्धि मोह ली थी। उनकी बुद्धि सम्पू र्ण इन्द्रियों को मथकर विचार शक्ति के साथ स्व्यं भी नष्ट हो गयी थी । कुरुकुल को आनन्दित करने वाले परम धर्मात्माू महाराज पाण्डु इस प्रकार अपनी धर्मपत्नी माद्री से समागम करके काल के गाल में पड़ गये । तब माद्री राजा के शव से लिपटकर बार-बार अत्य न्त३ दु:ख भरी वाणी में विलाप करने लगी । इतने में ही पुत्रों सहित कुन्तीव और दोनों पाण्डुयनन्द न माद्री कुमार एक साथ उस स्थाीन पर आ पहुंचे, जहां राजा पाण्डु मृतकावस्था में पड़े थे
« पीछे | आगे » |
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
__INDEX_