भगवद्गीता -राधाकृष्णन पृ. 151
सच्चा संन्यास (त्याग) सांख्य और योग एक ही लक्ष्य तक पहुंचाते हैं
26.कामक्रोधवियुक्तानां यतीनां यतचेतसाम् ।
अभितो ब्रह्मनिर्वाणं वर्तते विदितात्मनाम्।।
जिन तपस्वी आत्माओं ने (यतियों ने) अपने-आप को अच्छा और क्रोध से मुक्त कर लिया है, जिन्होंने अपने मन को वश में कर लिया है और जिन्होंने आत्मा को जान लिया है, परमात्मा का परम आनन्द (ब्रह्म-निर्वाण) उनके निकट ही विद्यमान रहता है।वे आत्मा की चेतना में जीवित रहते हैं। यहां इस संसार में ही आनन्दमय अस्तित्व की सम्भावना सूचित की गई है।
27.स्पर्शान्कृत्वा बहिर्वाह्यांश्चक्षुश्चैवान्तरे भु्रवोः।
राणापानौ समौ कृत्वा नासाभ्यन्तरचारिणौ।।
28.यतेन्द्रियमनोबुद्धिर्मुनिर्मोक्षपरायणः ।
विगतेच्छाभयक्रोधो यः सदा मुक्त एव सः।।
सब बाह्य विषयों को बाहर रोककर, दृष्टि को भौंहों के बीच में स्थिर करके, नासिका में चलने वाले अन्दर जाने वाले और बाहर निकलने वाले श्वासों को समान करके, इन्द्रियों, मन और बुद्धि को वश में कर लेने वाला, मोक्ष पाने के लिए कटिबद्ध तथा इच्छा, भय और क्रोध से रहित मुनि सदा मुक्त ही रहता है।
तुलना कीजिए: ’’जब मनुष्य अपने ध्यान को दोनों आंखों के बीच मध्य बिन्दु पर केन्द्रित करता है, जब ज्योति अपने-आप फूट पड़ती है।’’1 यह बुद्धि के साथ संयोग का प्रतीक है, जिससे आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता है।
29.भोक्तारं यज्ञतपसां सर्वलोकमहेश्वरम् ।
स्हृदं सर्वभूतानां ज्ञात्वा मां शान्तिमृच्छति।।
वह मुनि यह जानकर कि मैं सब यज्ञों और तपों को उपभोग करने वाला हूं और मैं सब लोकों का स्वामी हूं और सब प्राणियों का मित्र हूं शान्ति को प्राप्त करता है द सीक्रेट आफ द गोल्डन फ्लावर, विल्हेम द्वारा सम्पादित।लोकातीत परमात्मा सारी सृष्टि का स्वामी, सब प्राणियों का मित्र बनता है, जो उनसे किसी भी प्रतिफल की आशा किए बिना उनका भला करता है।[१] परमात्मा केवल एक दूरस्थ विश्वशासक नहीं है, अपितु घनिष्ठ मित्र और सहायक है, जो यदि हम केवल उस पर भरोसा करें, तो पाप पर विजय पाने में हमारी सहायता करने के लिए सदा तैयार रहता है। भागवत का कथन है: ’’जिनका मैं प्रिय हूं, आत्मा हूं, पुत्र हूं, मित्र हूं, सम्बन्धी हं और इष्टदेव हूं।’’[२]
इति’’’ कर्मसंन्यासयोगो नाम पच्च्मोअध्यायः ।
यह है ’कर्म के संन्यास का योग’ नामक पांचवा अध्याय।
« पीछे | आगे » |