महाभारत आदि पर्व अध्याय 142 श्लोक 1-19

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्विचत्‍वारिंशदधिकशततम (142) अध्‍याय: आदि पर्व (जतुगृहपर्व))

महाभारत: आदि पर्व: >द्विचत्‍वारिंशदधिकशततम अध्‍याय: श्लोक 1-19 का हिन्दी अनुवाद

धृतराष्ट्र के आदेश से पाण्‍डवों की वारणावत-यात्रा वैशम्‍पायनजी कहते हैं- जनमेजय ! तदनन्‍तर राजा दुर्योधन और उनके छोटे भाइयों ने धन देकर तथा आदर-सत्‍कार करके सम्‍पूर्ण अमात्‍य आदि प्रकृतियों को धीरे-धीरे अपने वश में कर लिया। कुछ चतुर मन्‍त्री धृतराष्ट्र की आज्ञा से (चारों ओर) इस बात की चर्चा करने लगे कि ‘वारणावत नगर बहुत सुन्‍दर है। उस नगर में इस समय भगवान् शिव की पूजा के लिये जो बहुत बड़ा मेला लग रहा है, वह तो इस पृथ्‍वी पर सबसे अधिक मनोहर है । ‘वह पवित्र नगर समस्‍त रत्‍नों से भरा-पूरा तथा मनुष्‍यों के मन को माह लेने वाला स्‍थान है।’ धृतराष्ट्र के कहने से वे इस प्रकार की बातें करने लगे । राजन् ! वारणवत नगर की रमणीयता का जब इस प्रकार (यत्र-तत्र) वर्णन होने लगा, तब पाण्‍डवों के मन में वहां जाने का विचार उत्‍पन्न हुआ । जब अम्बिकानन्‍दन राजा धृतराष्ट्र को यह विश्वास हो गया कि पाण्‍डव वहां जाने के लिये उत्‍सुक हैं, तब वे उनके पास जाकर इस प्रकार बोले- । ‘बेटो ! तुम लोगों ने सम्‍पूर्ण शास्त्र पढ़ लिये। आचार्य द्रोण और कृप से अस्त्र-शस्त्रों का विशेष रूप से शिक्षा प्राप्त कर ली। प्रिय पाण्‍डवो ! ऐसी दशा में मैं एक बात सोच रहा हूं। सब ओर से राज्‍य की रक्षा, राजकीय व्‍यवहारों की रक्षा तथा राज्‍य के निरन्‍तर हित-साधन में लगे रहने वाले मेरे ये मन्‍त्री लोग प्रतिदिन बार बार कहते हैं कि वारणावत नगर संसार में सबसे अधिक सुन्‍दर है । ‘पुत्रो ! यदि तुम लोग वारणावत नगर में उत्‍सव देखने जाना चाहो तो अपने कुटुम्बियों और सेवक वर्ग के साथ वहां जाकर देवताओं की भांति विहार करो । ‘ब्राह्मणों और गाय को विशेष रूप से रत्न एवं धन दो तथ अत्‍यन्‍त तेजस्‍वी देवताओं के समान कुछ काल तक वहां इच्‍छानुसार विहार करते हुए परम सुख प्राप्त करो। तत्‍पश्‍चात् पुन: सुख पूर्वक इस हस्तिनापुर नरग में ही चले आना’ । वैशम्‍पायनजी कहते हैं- जनमेजय ! युधिष्ठिर धृतराष्ट्र की उस इच्‍छा का रहस्‍य समझ गये, परंतु अपने को असहाय जानकर उन्‍होंने ‘बहुत अच्‍छा’ कहकर उनकी बात मान ली । तदनन्‍तर युधिष्ठिर ने शंतनुनन्‍दन भीष्‍म, परम बुद्धिमान् विदुर, द्रोण, बाह्रिक, कुरुवंशी सोमदत्त, कृपाचार्य, अश्‍वत्‍थामा, भूरिश्रवा, अन्‍यान्‍य माननीय मन्त्रियों, तपस्‍वी ब्राह्मणों, पुरोहितों, पुरवासियों तथा यशस्विनी गान्‍धारी देवी से मिलकर धीरे-धीरे दीन भाव से इस प्रकार कहा- । ‘हम महाराज धृतराष्ट्र की आज्ञा से रमणीय वारणावत नगर में, जहां बड़ा भारी मेला लग रहा है, परिवार सहित जाने वाले हैं । ‘आप सब लोग प्रसन्नचित्त होकर हमें अपने पुण्‍यमय आशीर्वाद दीजिये। आपके आशीर्वाद से हमारी वृद्धि होगी और पापों का हम पर वश नहीं चल सकेगा’ । पाण्‍डुनन्‍दन युधिष्ठिर के इस प्रकार कहने पर समस्‍त कुरुवंशी प्रसन्नवदन होकर पाण्‍डवों के अनुकूल हो कहने लगे- ‘पाण्‍डुकुमारो ! मार्ग में सर्वदा सब प्राणियों से तुम्‍हारा कल्‍याण हो। तुम्‍हें कहीं से किसी प्रकार का अशुभ न प्राप्त हो’ । तब राज्‍य-लाभ के लिये स्‍वस्ति वाचन करा समस्‍त आवश्‍यक कार्य पूर्ण करके राजकुमार पाण्‍डव वारणावत नगर को गये ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।