महाभारत मौसल पर्व अध्याय 7 श्लोक 61-76

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सप्‍तम (7) अध्याय: मौसल पर्व

महाभारत: मौसल पर्व: सप्‍तम अध्याय: श्लोक 61-76 का हिन्दी अनुवाद

राजन ! अर्जुन के सीधे जाने वाले बाण क्षणभर में क्षीण हो गये । जो रक्‍तभोगी बाण पहले अक्षय थे वे ही उस समय सर्वथा क्षय को प्राप्‍त हो गये । बाणों के समाप्‍त हो जाने पर दु:ख और शोक से आघात सहते हुए इन्‍द्रकुमार अर्जुन धनुष की नोक से ही उन डाकुओं का वध करने लगे ।जनमेजय ! अर्जुन देखते ही रह गये और वे म्‍लेच्‍छ डाकू सब ओर से वृष्णि और अन्‍धकवंश की सुन्‍दरी स्त्रियों को लूट ले गये । प्रभावशाली अर्जुन ने मन-ही-मन इसे दैव का विधान समझा और दु:ख-शोक में डूबकर वे लंबी साँस लेने लगे ।अस्‍त्र–शस्‍त्रों का ज्ञान लुप्‍त हो गया । भुजाओं का बल भी घट गया । धनुष भी काबू के बाहर जो गया और अक्षयबाणों का भी क्षय हो गया । इन सब बातों से अर्जुन का मन उदास हो गया । वे इन सब घटनाओं को दैव का विधान मानने लगे ।राजन ! तदनन्‍तर अर्जुन युद्ध से निवृत हो गये और बोले – ‘यह अस्‍त्रज्ञान आदि कुछ भी नित्‍य नहीं है’ । फिर अपहरण से बची हुई स्त्रियों और जिनका अधिक भाग लूट लिया गया था ऐसे बचे-खुचे रत्‍नों को साथ लेकर परम बुद्धिमान अर्जुन कुरूक्षेत्र में उ‍तरे ।इस प्रकार अपहरण से बची हुई वृष्णि वंश की स्त्रियों को ले आकर कुरूनन्‍दन अर्जुन ने उनको जहाँ-तहाँ बसा दिया ।
कृतवर्मा के पुत्र को और भोजराज के परिवार की अपहरण से बची हुई स्त्रियों को नरश्रेष्‍ठ अर्जुन ने मार्तिकावत नगर में बसा दिया ।तत्‍पश्‍चात वीरविहीन समस्‍त वृद्धों, बालकों तथा अन्‍य स्त्रियों को साथ लेकर वे इन्‍द्रप्रस्‍थ आये और उन सब को वहाँ का निवासी बना दिया ।धर्मात्‍मा अर्जुन ने सात्‍यकि के प्रिय पुत्र यौयुधानि को सरस्‍वती के तटवर्ती देश का अधिकारी एवं निवासी बना दिया और वृद्धों तथा बालकों को उसके साथ कर दिया ।इसके बाद शत्रुवीरों का संहार करने वाले अर्जुन ने व्रज को इन्‍द्रप्रस्‍थ का राज्‍य दे दिया । अक्रूर जी की स्त्रियां वज्र के बहुत रोकने पर भी वन में तपस्‍या करने के लिये चली गयीं ।रूक्मिणी, गान्‍धारी, शैव्‍या, हैमवती तथा जाम्‍बवती दीेवी ने पतिलोक की प्राप्ति के लिये अग्नि में प्रवेश किया ।राजन ! श्रीकृष्‍णप्रिया सत्‍यभामातथा अनय देवियाँ तपस्‍या का निश्‍चय करके वन में चलीं गयीं ।जो-जो द्वारकावासी मनुष्‍य पार्थ के साथ आये थे, उन सबका यथायेग्‍य विभाग करके अर्जुन ने उन्‍हें वज्र को सौंप दिया । इस प्रकार समयोचित व्‍यवस्‍था करके अर्जुन नेत्रों से आँसू बहाते हुए महर्षि व्‍यास के आश्रम पर गये और वहाँ बैठे हुए महर्षि का उन्‍होंने दर्शन किया ।

इस प्रकार श्रीमहाभारत मौसलपर्व में अर्जुन द्वारा वृष्णिवंश की स्त्रियों और बालकों का आनयनविषयक सातवाँ अध्‍याय पूरा हुआ ।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।