महाभारत वन पर्व अध्याय 92 श्लोक 1-17

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्विनवतितम (92) अध्‍याय: वन पर्व (तीर्थयात्रा पर्व)

महाभारत: वन पर्व: द्विनवतितम अध्याय: श्लोक 1-17 का हिन्दी अनुवाद

महर्षि लोमश के मुख से इन्द्र और अर्जुन का संदेश सुनकर युधिष्ठिर का प्रसन्न होना और तीर्थयात्रा के लिये उद्यत हो अपने अधिक साथियों को विदा करना

लोमश मुनि कहते हैं-युधिष्ठिर ! जब मैं आने लगा, तब अर्जुन ने भी मुझसे जो बात कही थी, वह सुनो। वे बोले-‘तपोधन ! आप मेरे बड़े भैया युधिष्ठिर को धर्मानुकूल राजलक्ष्मी से संयुक्त कीजिये। आप उत्कृष्ट धर्मो और तपस्याओं को जानते हैं। श्रीसम्पन्न राजाओं का जो सनातन धर्म है, उसका भी आपको पूर्ण ज्ञान है। ‘पुरूष को पवित्र बनानेवाला जो उत्तम साधन है, उसे आप जानते हैं। अतः आप पाण्डवों को तीर्थ यात्रा सहित पुण्य से सम्पन्न कीजिये। ‘महाराज युधिष्ठिर जिस प्रकार तीर्थों में जायं और वहां गोदान करें, वैसा सब प्रकार से प्रयत्न कीजियेगा।’ यह बात अर्जुन ने मुझसे कही थी। उन्होंने यह भी कहा-‘महाराज युधिष्ठिर आपसे सुरक्षित रहकर सब तीर्थो में विचरण करें। दुर्गम स्थानों और विषम अवसरों में आप राक्षसों से उनकी रक्षा करें। ‘द्विजश्रेष्ठ ! जैसे दधीच ने देवराज इन्द्र की और महर्षि अंगिराने सूर्य की रक्षा की है, उसी प्रकार आप राक्षसों से कुन्ती कुमारों की रक्षा कीजिये। ‘बहुत-से पिशाच तथा राक्षस, जो पर्वतों के समान विशाल काय हैं, आप से सुरक्षित राजा युधिष्ठिर के पास नहीं आ सकेंगे’। राजन् ! इस प्रकार में इन्द्र के कथन और अर्जुन के अनुरोध से सब प्रकार के भय से तुम्हारी रक्षा करते हुए तुम्हारे साथ-साथ तीर्थो में विचरण करूंगा। कुरूनन्दन ! पहले दो बार मैंने सब तीर्थो के दर्शन कर लिये; अब तीसरी बार तुम्हारे साथ पुनः उनका दर्शन करूंगा। महाराज युधिष्ठिर ! यह तीर्थयात्रा सब प्रकार के भय का नाश करनेवाली है। मनु आदि पुण्यात्मा राजर्षियों ने इस तीर्थयात्रारूपी धर्म का पालन किया है। कुरूनन्दन ! जो सरल नहीं है, जिसने अपने मन और इन्द्रियों का वश में नहीं किया है, जो विद्याहीन और पापात्मा है तथा जिसकी बुद्धि कुटिलता से भरी हुई है, ऐसा मनुष्य (श्रद्धा न होन के कारण) तीर्थो में स्नान नहीं करता। तुम तो सदा धर्म में मन लगाये रखनेवाले, धर्मज्ञ, सत्यप्रतिज्ञ और सब प्रकार की आसक्तियों से शून्य हो और आगे भी तुममें अधिकाधिक इन गुणों का विकास होगा। कुन्तीकुमार पाण्डुनन्दन ! जैंसे राजा भागीरथ हो गये हैं, जैसे गय आदि राजर्षि हो चुके हैं तथा जैसे महाराज ययाति हुए हैं, वैसे ही तुम भी विख्यात हो। युधिष्ठिर ! बोले-महर्षे ! आपके दर्शन और आपकी बातों से सुनने से मुझे इतना अधिक हर्ष हुआ है कि मुझे इन वनचों का कोई उत्तम नहीं सूझता। देवराज इन्द्र जिसका स्मरण करते हों, उससे बढ़कर इस संसार में कौन है ? जिसे आपका संग प्राप्त हो, जिसके अर्जुन-जैसा भाई हो और जिसे इन्द्र याद करते हों, उससे बढ़कर सौभाग्यशाली और कौन है ? भगवन् ! आपने मुझे तीर्थो के दर्शन के लिये जो उत्साह प्रदान किया है, वह ठीक है। मैंने पहले से ही धौम्यजी के आदेश से तीर्थो में जाने का विचार कर रखा है। अतः ब्रह्मन् ! आप जब ठभ्क समझें तभी मैं तीर्थो के दर्शन के लिये चल दूंगा; यही मेरा अंतिम निश्चय है।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।